पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले TMC को लगा बड़ा झटका! राज्यसभा सांसद मौसम नूर ने थामा कांग्रेस का दामन
बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस का बड़ा झटका लगा है. तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सांसद मौसम बेनजीर नूर फिर से कांग्रेस में घर वापसी की हैं. वह जनवरी 2019 में कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुई थीं. सात साल बाद, राज्यसभा सांसद मौसम बेनजीर नूर तृणमूल कांग्रेस से कांग्रेस में वापस आ गईं. शनिवार को वह दिल्ली में 24 अकबर रोड पर कांग्रेस ऑफिस गईं और ऑफिशियली पुरानी पार्टी में शामिल हो गईं... दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होने के समय वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश, बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार और मालदा उत्तर से कांग्रेस सांसद और मौसम के भाई ईशा खान चौधरी मौजूद थे.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद मौसम नूर ने कहा कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. उन्होंने कहा कि वह राज्यसभा सांसद के पद से भी इस्तीफा दे देंगी. वह सोमवार को राज्यसभा स्पीकर के ऑफिस में यह लेटर जमा करेंगी. राज्यसभा में मौसम नूर का टर्म अब कुछ महीने बाकी है. उससे पहले वह कांग्रेस में शामिल हो गईं
कांग्रेस में शामिल होने के बाद ईशा ने कहा, “कांग्रेस उनके खून में है. दूसरी पार्टी में शामिल होने से हमारे परिवार में भी फूट पड़ गई. आज, सारी फूट खत्म हो गई है.” मौसम नूर ने कहा, “मैं बरकत (बरकत गनी खान चौधरी) साहेब का फैमिली मेंबर हूं. मैं उनकी परंपरा को आगे बढ़ा रही हूं. हमने परिवार में बात की और कांग्रेस में लौटने का फैसला किया.” हम जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे।
dhananjaykumarroy